Thursday, 31 July 2014

Latest Teacher Requirement News

विकलांग और महिलाओं को मिलेगी मनचाही तैनाती

31 को मिलेगा नियुक्ति पत्र/
जिले के 1124 शिक्षामित्रों के अध्यापक बनने पर समिति ने मुहर लगा दी है। सोमवार की देरशाम डायट प्रिंसिपल और बीएसए ने बैठक कर शिक्षामित्रों की सूची को अंतिम रूप दिया। तैनाती से पहले विकलांग और महिलाओं से पसंदीदा स्कूलों का चयन करने के लिए विकल्प पत्र लेने का फैसला किया गया है। बुधवार को ऐसे शिक्षामित्रों को डायट पर सुबह दस बजे बुलाया गया है।

जिले के 1124 शिक्षामित्रों के अध्यापक बनने में सिर्फ दो दिन बाकी रह गए हैं। काउंसलिंग कराने वाले 1124 शिक्षामित्रों को नियुक्ति पत्र थमाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सोमवार को देर शाम डायट प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होने के बाद 31 जुलाई को नियुक्ति पत्र जारी करने की तैयारी तेज हो गई है। शासन ने विकलांग और महिला शिक्षामित्रों से उनके पसंदीदा स्कूल में तैनाती के लिए विकल्प पत्र लेने का फैसला किया है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने 1977 प्र्राइमरी स्कूलों में 1130 स्कूलों की सूची तैयार की है जिसमें शिक्षामित्रों को तैनाती मिलनी है। विभाग की मानें तो बंद और एकल स्कूलों में ही शिक्षामित्रों की तैनाती की जाएगी। विकल्प पत्र पहले विकलांग महिला शिक्षामित्र और बाद में विकलांग पुरुष शिक्षामित्रों से लिए जाएंगे। विकलांगों से एक ही स्कूल के लिए विकल्प पत्र लिए जाएंगे जहां उनकी तैनाती होनी है, जबकि महिलाओं से विकल्प पत्र में तीन स्कूलों का नाम लिया जाएगा। वरीयता क्रम में जो स्कूल खाली रहेगा उसी में तैनाती की जाएगी। पुरुष शिक्षामित्रों को पिछड़े ब्लाकों में भेजने की तैयारी है। शिक्षामित्रों से विकल्प पत्र लेने के लिए बुधवार को सुबह दस बजे डायट बुलाया गया है। बीएसए जय सिंह ने बताया कि शिक्षामित्र सूची में अपना नाम देखकर विकल्प पत्र भरेंगे। 
 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti