प्नियुक्ति पत्र के लिए संघर्ष कर रहे 48 अभ्यर्थियों को शुक्रवार को नियुक्ति पत्र मिल गया। बीएसए ने दूसरी पाली में कम्प्यूटर से नियुक्ति पत्र जारी कर शनिवार को कार्यभार ग्रहण करने को कहा है।प्रदेश में दस हजार अभ्यर्थियों की नियुक्ति की कड़ी में जिले के 50 रिक्त पदों के लिए शुक्रवार को 48 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। दो दिन से नियुक्ति पत्र के लिए भटक रहे अभ्यर्थियों के चेहरे पर शुक्रवार को मुस्कान देखने को मिली। दोपहर बाद इंटरनेट से नियुक्ति पत्र की प्रतियां निकालने के बाद अभ्यर्थियों को दी गई। बीएसए एसटी हुसैन ने बताया कि शनिवार को यह शिक्षक स्कूल पहुंचकर अपना योगदान प्रस्तुत करेंगे और खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराएंगे। बीएसए ने दावा किया कि इन शिक्षकों की तैनाती होने से जिले में अब कोई भी प्राइमरी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रह गया है। उन्होंने स्कूलों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता सुधारने की बात कही है।
source -amar ujala (9.8.2014)
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.