Wednesday 14 September 2016

UPTET techer News:जूनियर हो जाएंगे एलटी ग्रेड शिक्षक

6300 से अधिक शिक्षकों का नहीं हो पा रहा प्रमोशन

 इलाहाबाद : प्रदेश भर के राजकीय एलटी ग्रेड (पुरुष संवर्ग) शिक्षकों का एक बार फिर प्रमोशन टल गया है। यह दूसरा मौका है जब विभाग में पदोन्नति सूची जारी हुई और एलटी ग्रेड पुरुष शिक्षकों को लाभ नहीं मिल सका है। इससे सूबे के करीब 300 से अधिक शिक्षकों का पद के साथ धन का दोहरा नुकसान तो ही रहा है, वह अपने साथियों से जूनियर होते जा रहे हैं। 
राजकीय कालेजों के शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया 19 दिसंबर 2014 को शुरू हुई थी। सभी मंडलों से गोपनीय आख्या तलब की गई, इसमें तीन मार्च 2015 तक रिपोर्ट भेजना था, लेकिन 13 जनवरी 2015 को शिक्षा निदेशालय की ओर से पत्र जारी करके प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई थी। उसमें एलटी ग्रेड शिक्षकों एवं प्रवक्ताओं की दस वर्ष 2004-05 से 2014-15 तक की गोपनीय आख्या मांगी गई थी। एक साल की ऊहापोह के बाद शासन जनवरी में रुकी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर सहमत हो गया और नए सिरे से मंडलों से आख्या मांगी गई। उस समय भी जारी हुई प्रमोशन सूची में एलटी ग्रेड पुरुष शिक्षकों को शामिल नहीं किया था। माध्यमिक शिक्षा
निदेशक अमरनाथ वर्मा ने नया शैक्षिक सत्र शुरू होने के बाद जून में ही प्रमोशन सूची जारी करने का आदेश दिया। वह सूची सोमवार को जारी हुई, इस बार भी एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग फिर हाशिए पर रहा। दो मौके चूकने पर करीब 300 शिक्षक अपने साथियों से जूनियर हो गए हैं। साथ ही पद एवं पैसे का नुकसान हुआ सो अलग। माध्यमिक शिक्षा विभाग का कहना है कि वरिष्ठता का विवाद होने के कारण एलटी ग्रेड पुरुष संवर्ग को रोका गया है। गोरखपुर के मंडलीय शिक्षक नेता शिवमूर्ति राय ने बताया कि अफसरों की अनदेखी से शिक्षकों को परेशानी हो रही है। वह कोर्ट में ठीक से पैरवी नहीं कर रहे हैं। 1हर संवर्ग की अलग वरिष्ठता : माध्यमिक शिक्षकों में हर संवर्ग की अलग वरिष्ठता है। राजकीय कालेजों के शिक्षक एलटी ग्रेड एवं प्रवक्ता की सूची अलग-अलग बनती है। एलटी ग्रेड के शिक्षक प्रमोशन पर प्रवक्ता के साथ ही सीधे प्रधानाचार्य भी बनते हैं। इतना ही नहीं महिला एवं पुरुष का भी अलग-अलग संवर्ग है। 

मॉडल स्कूलों ने अटकाया रोड़ा: राजकीय शिक्षकों का प्रमोशन होने की बारी आने पर प्रदेश के मॉडल स्कूलों में समायोजित होने वाले शिक्षकों ने वरिष्ठता को लेकर रोड़ा अटकाया था। उनका कहना था कि जब वह मॉडल स्कूल में आ गए हैं तो उन्हें किस श्रेणी (एलटी ग्रेड या प्रवक्ता) में रखा गया है।

 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti