Sunday, 7 August 2016

UP BTC 2016 Latest News:बीटीसी ट्रेनिंग 2015 की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी

बीटीसी ट्रेनिंग 2015 की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी

बीटीसी प्रशिक्षण 2015 के लिए ऑन लाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने बताया कि एनआईसी लखनऊ द्वारा अर्ह अभ्यर्थियों की शैक्षिक गुणांक के अवरोही क्रम में दी गई वर्गवार/श्रेणीवार सूची सभी जिलों के डायट प्राचार्यों को भेज दी गई है।

सभी प्राचार्य अपने जिले के लिए आवंटित सीटों के प्रति आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए कट ऑफ मेरिट प्रकाशित कर नौ से 18 अगस्त तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच करवाएंगे।



इस जांच के बाद प्राचार्यों द्वारा आवंटित सीटों के सापेक्ष मेरिट और अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए अधिमानता के अनुसार चयन सूची का प्रकाशन कर 21 अगस्त से 21 सितंबर तक प्रवेश लिए जाएंगे। 22 सितंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।

सचिव ने प्राचार्यों को कट ऑफ मेरिट का प्रकाशन बहुप्रसारित समाचार पत्रों में कराने के साथ ही एनआईसी के माध्यम से जिले की वेबसाइट पर अपलोड कराने को कहा है ताकि अभ्यर्थियों को कट ऑफ मेरिट की जानकारी हो सके। बता दें कि बीटीसी ट्रेनिंग 2015 में 81750 सीटों के लिए 3.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti