बीटीसी ट्रेनिंग 2015 की काउंसिलिंग का कार्यक्रम जारी
सभी प्राचार्य अपने जिले के लिए आवंटित सीटों के प्रति आरक्षण नियमों को ध्यान में रखते हुए कट ऑफ मेरिट प्रकाशित कर नौ से 18 अगस्त तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों की जांच करवाएंगे।
इस जांच के बाद प्राचार्यों द्वारा आवंटित सीटों के सापेक्ष मेरिट और अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए अधिमानता के अनुसार चयन सूची का प्रकाशन कर 21 अगस्त से 21 सितंबर तक प्रवेश लिए जाएंगे। 22 सितंबर से प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
सचिव ने प्राचार्यों को कट ऑफ मेरिट का प्रकाशन बहुप्रसारित समाचार पत्रों में कराने के साथ ही एनआईसी के माध्यम से जिले की वेबसाइट पर अपलोड कराने को कहा है ताकि अभ्यर्थियों को कट ऑफ मेरिट की जानकारी हो सके। बता दें कि बीटीसी ट्रेनिंग 2015 में 81750 सीटों के लिए 3.65 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.