बीटीसी की कट ऑफ लिस्ट देखने उमड़े अभ्यर्थी
बीटीसी में प्रवेश के लिए डायट पर चस्पा कट ऑफ लिस्ट देखने के लिए मंगलवार को अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। बुधवार से हापुड़ और गाजियाबाद में 1350 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसलिंग शुरू होगी।बीटीसी में प्रवेश के लिए बीते दिनों आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। सात दिन चली इस प्रक्रिया के दौरान 32 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किए थे। हापुड़ के पांच कॉलेजों में 350 व गाजियाबाद के 20 कॉलेजों में 1000 सीटें निर्धारित हैं।सोमवार देर शाम डायट प्रशासन ने कट ऑफ लिस्ट जारी की थी। मंगलवार सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ कट ऑफ देखने के लिए उमड़ पड़ी। बुधवार को रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए डायट में काउंसलिंग होगी।
यह प्रक्रिया 30 अगस्त तक जारी रहेगी। प्राचार्य डॉ. दिनेश सिंह ने बताया कि कट ऑफ जारी हो चुकी है। बुधवार से काउंसलिंग शुरू होगी। अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज लेकर काउंसलिंग में पहुंचें।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.