टीजीटी-पीजीटी के सभी रिजल्ट 20 तक
इलाहाबाद : सब कुछ दुरुस्त रहा तो स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता (पीजीटी) 2013 के सभी लिखित परीक्षा परिणाम 20 जुलाई तक घोषित हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने बाकायदे वर्ष 2013 के लंबित प्रकरणों को जल्द निबटाने की रणनीति बनाई है और उसी के सापेक्ष कार्य चल रहा है। दो दिन पहले चार विषयों के रिजल्ट तैयारियों की बानगी ही रही है। चयन बोर्ड इन दिनों कोरम एवं अन्य बाधाओं से उबर चुका है। पिछले माह 2011 टीजीटी-पीजीटी की लिखित परीक्षा भी तीन दिनों में कराई जा चुकी है। अब 2013 के लंबित रिजल्ट, साक्षात्कार एवं प्रदेश के अशासकीय स्कूलों में खाली पदों को जल्द भरने की मुहिम शुरू हो गई है। इसके बाद भी प्रतियोगी लगातार चयन बोर्ड पर दबाव बनाए हैं कि वह जल्द लिखित एवं अंतिम
परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएं। चयन बोर्ड अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने प्रतियोगियों को आश्वस्त किया है कि टीजीटी-पीजीटी 2013 की लिखित परीक्षा के सभी परिणाम 20 जुलाई तक घोषित हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पीजीटी के जिन विषयों के उत्तर गलत बताए गए या फिर अन्य आपत्तियां की गई उनकी संशोधित आंसर शीट भी जारी किए जाने की तैयारी है। चयन बोर्ड अगले सप्ताह पीजीटी एवं टीजीटी साक्षात्कार की नई तारीखें भी घोषित करने जा रहा है। हालांकि कुछ दिन पहले ही 20 जुलाई से साक्षात्कार शुरू करने का एलान हुआ था। अब ऐसी तैयारी है कि 20 के बाद लगातार इंटरव्यू तब तक जारी रहें, जब तक कि सभी विषय पूरे न हो जाएं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.