UP में 16448 टीचर वैकेंसी के लिए करें ऑनलाइन अप्लाई
लखनऊ. यूपी में टीचर बनने का बेहतरीन मौका आया है। बेसिक शिक्षा विभाग ने 16448 टीचर्स की वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 30 जून दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। यह प्रोसेस 15 जुलाई तक जारी रहेगी। लखनऊ के खाते में केवल 33 पद आए हैं जबकि सोनभद्र जिले में सबसे ज्यादा 823 टीचर की बहाली होगी।
बीटीसी उर्दू वालों को भी मिलेगा मौका
- बेसिक शिक्षा के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि यूपी के हर जिले में प्राइमरी स्कूलों के खाली पदों पर भर्ती होनी है।
बीटीसी उर्दू वालों को भी मिलेगा मौका
- बेसिक शिक्षा के सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि यूपी के हर जिले में प्राइमरी स्कूलों के खाली पदों पर भर्ती होनी है।
- - कुल 16448 टीचर्स की भर्ती होनी है।
- - इसके लिए 30 जून की दोपहर 12 बजे से आवेदन शुरू हो जाएंगे।
- - इसमें बीटीसी 2013 वालों को मौका नहीं मिलेगा। हालांकि बीटीसी उर्दू वाले इसमें एप्लाई कर सकेंगे।
- - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 11 जुलाई है।
- - ई चालान फॉर्म द्वारा आवेदन शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 13 जुलाई है।
- - चालान भरकर आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जुलाई शाम 5 बजे तक है।
- - अपने एप्लीकेशन फॉर्म में गलती सुधारने के लिए कैंडिडेट 19 से 20 जुलाई शाम 5 बजे तक उसमें सुधार कर सकेंगे।
ये लोग कर सकेंगे आवेदन, सबसे ज्यादा सोनभद्र में होंगी भर्तियां
- - सचिव बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्हा ने बताया कि इस बार बीटीसी, विशिष्ट बीटीसी, बीटीसी उर्दू, डीएड स्पेशल एजूकेशन और चार वर्षीय बीएलएड योग्यता वाले कैंडीडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा।
- - इस बार सबसे ज्यादा भर्तियां सोनभद्र में 823 पदों पर होंगी। इसके बाद कुशीनगर में 660, सिद्धार्थनगर में 618, गोंडा में 600 पद, सीतापुर में 584 पद, लखीमपुर में 584, रायबरेली में 582, सुल्तानपुर में 551 पद, इलाहाबाद में 244 और लखनऊ में केवल 33 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
- - बागपत, हापुड़ और जालौन में पद खाली नहीं होने के कारण इन्हें छोड़कर अन्य जिलों में भी भर्ती होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.