जल्द भरेंगे 72 हजार शिक्षक भर्ती के पद
इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक विद्यालयों के लिए 72825 शिक्षकों की भर्ती जल्द पूरी करने की तैयारी है। करीब दो साल से नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है, उसे आगामी दो महीने में पूरा करना का लक्ष्य तय किया गया है। परिषद ने इसके लिए कुछ दिन पहले ही सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी थी, अब बीएसए को जल्द रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया जाएगा। ऐसे संकेत हैं कि अधिकांश जिलों में विशेष कोटे के पद खाली रह गए हैं, उन्हें एक अभियान के तहत भरा जाए।
चुनावी वर्ष में बेसिक शिक्षा परिषद युवाओं को नौकरियां देने में सरकार के साथ कदमताल करने जा रहा है। प्राथमिक विद्यालयों में 72 हजार शिक्षकों की भर्ती दो साल में भी पूरा होने का नाम नहीं ले रही है। अलग-अलग जिले धीरे-धीरे कटऑफ जारी करके काउंसिलिंग करा रहे हैं और उसी रफ्तार से नियुक्तियां हो रही है। भर्ती की कच्छप गति से आम लोगों के बीच संदेश गलत जा रहा है। युवाओं में यह धारणा बन रही है कि सरकार इस भर्ती को पूरा ही नहीं कराना चाहती। साथ ही आए दिन युवाओं के नए-नए वर्ग इस भर्ती में नियुक्ति पाने की दावेदारी भी कर रहे हैं, जो रह-रहकर परिषद एवं सरकार के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद भर्तियों को पूरा कराने को लेकर गंभीर हो गया है।
परिषद अफसरों के अनुमान के मुताबिक अब तक 72 हजार के सापेक्ष करीब 64 हजार पदों पर नियुक्तियां की जा चुकी हैं। अवशेष साढ़े सात हजार पदों में अधिकांश विशेष कोटे के हैं, जिनके अभ्यर्थी आसानी से मिल नहीं रहे हैं। मसलन, एसटी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदि-आदि। इन पदों का विस्तृत ब्योरा बेसिक शिक्षा अधिकारियों से मांगा जा रहा है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके और उसी के अनुरूप पदों को जल्द भरने की योजना बनाई जा सके। तैयारी है कि इसके लिए अभियान की तरह कार्य करके युवाओं की काउंसिलिंग कराई जाएगी। उसमें भी पात्र अभ्यर्थी न मिलने पर नियमावली के अनुरूप अगले कदम उठाए जाएंगे।
शीर्ष कोर्ट में परिषदीय स्कूलों की विभिन्न भर्तियों को लेकर अगली सुनवाई 27 जुलाई को होनी है। ऐसी तैयारी है कि उसके पहले ही नियुक्तियां का सिलसिला पूरा हो जाए और सुप्रीम कोर्ट की ओर से मांगी गई रिपोर्ट समय पर दाखिल हो जाए। परिषद के अफसरों का यह भी मानना है कि 72 हजार शिक्षकों की भर्ती लटकने के कारण अन्य भर्तियों की प्रक्रिया तेज नहीं हो पा रही है। यह कार्य पूरा होते ही अन्य लंबित नियुक्तियों की कार्रवाई तेज की जाएगी। परिषद सचिव संजय सिन्हा ने बताया कि 72 हजार शिक्षकों की नियुक्ति जल्द पूरा करने की तैयारी है। यह कार्य पूरे पारदर्शी ढंग से किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.