Tuesday, 24 May 2016

CTET FEB Result 2016 Declared: CBSE ने घोषित किए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे

CBSE ने घोषित किए केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे



 नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( सीबीएसई ) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( Central Teacher Eligibility Test - CTET - सीटीईटी  ) फरवरी 2016 परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम  cbseresults.nic.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

यह परीक्षा देश के विभिन्न केंद्रों पर 21 फरवरी, 2016 को आयोजित हुई थी। हरियाणा में सीबीएसई का सेंट्रल टीचर एलिजबिलिटी टेस्ट ( सीटीईटी ) एग्जाम 8 मई को हुआ था। आपको बता दें कि हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन के कारण एग्जाम की डेट को आगे बढ़ा दिया गया था।

सीटीईटी में दो पेपर होते हैं- पेपर 1 और पेपर 2। पेपर नं. 1 उन उम्मीदवारों को देना होता है जो कक्षा 1 से कक्षा 5 तक पढ़ाने के इच्छुक हैं। और पेपर नं 2 उन उम्मीदवारों के लिए होता है जो कि कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं।

ये परीक्षा पास करने के बाद इन स्कूलों में मिल सकेगी नौकरी
  • - सीटीईटी केन्द्रीय सरकार के विद्यालयों (केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय व तिब्बती स्कूलों आदि) तथा संघ राज्य क्षेत्र चंडीगढ़, अंडमान और निकोबार द्विप समूह, लक्षद्वीप, दमन-दीव, दादरा नगर हवेली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन विद्यालयों के लिए लागू होगा।
  • - गैर सहायता प्राप्त प्राइवेट स्कूल, जो सीटीईटी के विकल्प पर विचार करना चाहते हैं, के लिए भी सीटीईटी लागू होगा।

 
कुछ दिनों पहले सीबीएसई ने CTET सितंबर 2016 परीक्षा की तिथि भी घोषित कर दी। यह परीक्षा 18 सितंबर, 2016 को होगी।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti