क्रॉस चेकिंग के बाद शिक्षक भर्ती का रिजल्ट
इलाहाबाद :एडेड कॉलेजों में प्रशिक्षत स्नातक (टीटीजी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2013 भर्ती का रिजल्ट क्रॉस चेकिंग के बाद जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के नए अध्यक्ष हीरालाल गुप्ता किसी विवाद से बचने के लिए जिस ओएमआर शीट से रिजल्ट तैयार हुआ है उसका मिलान मूल ओएमआर से करा रहे हैं।टीजीटी-पीजीटी के 7145 पदों के लिए जनवरी-फरवरी 2015 में लिखित परीक्षा कराई गई। लेकिन
रिजल्ट जारी होने से पहले तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल की विदाई हो गई। उनके बाद कार्यवाहक अध्यक्ष अनीता यादव और अध्यक्ष डॉ. सनिल कुमार ने पीजीटी के 10 विषयों व टीजीटी कृषि का रिजल्ट जारी किया। इन विषयों के रिजल्ट का मिलान नहीं कराया जा रहा है।इस बीच हाईकोर्ट के हस्तक्षेप पर अनीता यादव व डॉ. सनिल कुमार को जाना पड़ा। पूर्व प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा हीरालाल गुप्ता के 25 फरवरी को अध्यक्ष बनने के बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट जारी करने का दबाव बनाए हुए हैं। लेकिन नए अध्यक्ष ने क्रॉस चेकिंग कराकर ही रिजल्ट देने का निर्णय लिया है ताकि किसी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश न रह जाए। प्रशिक्षित स्नातक के प्रमुख विषयों हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, कला, शारीरिक शिक्षा व गृह विज्ञान का परिणाम आना बाकी है। वहीं पीजीटी के भी लगभग डेढ़ दर्जन विषयों का रिजल्ट घोषित होना है। टीजीटी के लिए साढ़े पांच लाख से अधिक जबकि पीजीटी के लिए लगभग चार लाख प्रतियोगियों ने आवेदन किया है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.