Friday 4 March 2016

UP TGT-PGT Exam News:टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा 15 जून से

टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा 15 जून से


 इलाहाबाद : चार वर्ष से अटकी टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक) एवं पीजीटी (प्रवक्ता) 2011 की परीक्षा 15 जून से होगी। तैयारी है कि इस परीक्षा को तीन दिन में ही इसे पूरी कर लिया जाए। वहीं अशासकीय कालेजों की प्रधानाचार्य भर्ती 2011 के तहत कानपुर मंडल के करीब 100 विद्यालयों के लिए साक्षात्कार भी चार अप्रैल से कराया जाएगा। साथ ही टीजीटी-पीजीटी 2013 का परीक्षा परिणाम इसी महीने के अंत से निकालने की तैयारी है। यह सभी घोषणाएं माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र के नवनियुक्त अध्यक्ष हीरालाल गुप्त ने गुरुवार को की
हैं। उन्होंने  बताया कि वर्ष 2011 की भर्ती से रोक हाल में ही हट गई है। वर्ष 2013 की परीक्षा हो चुकी है और काफी परिणाम तैयार हैं वह सब पूर्व अध्यक्ष से चर्चा करने के बाद जारी होंगे। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि वर्ष 2013 में प्रधानाचार्यो की भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था उस समय आए अधियाचन की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया गया है वह पूरा होने के बाद प्रधानाचार्य व अन्य के विज्ञापन भी निकलेगें।1सौंपा ज्ञापन, घेराव आज : टीजीटी-पीजीटी प्रतियोगी मोर्चा ने अध्यक्ष को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंप लंबित कार्यो को जल्द पूरा कराने की मांग की। वहीं चयन बोर्ड प्रतियोगी मोर्चा ने भी अध्यक्ष को ज्ञापन देकर कहा है कि शुक्रवार को कार्यालय घेरेंगे। क्योंकि प्रमुख सचिव ने वादा किया था 29 फरवरी तक अध्यक्ष व बोर्ड गठित होगा, जबकि अभी सदस्यों की नियुक्ति नहीं हुई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti