Monday, 14 March 2016

TGT-PGT Teacher Vacancy In Kendria Vidalya , Last Date -18 March

केंद्रीय विद्यालय में टीचर की वैकेंसी, 18 मार्च तक अप्लाई करें

एजुकेशन डेस्क. केंद्रीय विद्यालय संगठन के रीजन ऑफिस जम्मू ने पार्ट टाइम PRT/TGT और PGT की 431 पोस्ट के लिए एप्लिकेशन मांगी है। इनकी पोस्टिंग कान्ट्रैक्ट के आधार पर होंगी। इस रीजन के अंतर्गत जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब राज्य आते हैं। कैंडिडेट्स 18 मार्च तक अप्लाई कर सकते हैं।

पीआरटी :141 पोस्ट

पे स्केल : 21,250 रुपए प्रति माह
एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : सीनियर सेकंडरी स्कूल/ +2/ इंटरमीडिएट, न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स और सीबीएसई की सीटीईटी परीक्षा पास हों।
एज : 18 से 65 वर्ष तक 31मार्च 2016 के आधार पर।
टीजीटी : 168 पोस्ट
पे स्केल : 26,250 रुपए प्रति माह


एजुकेशनल एलिजिबिलिटी : ग्रैजुएशन में न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स और बीएड।
एज : 18 से 65 वर्ष तक 31मार्च 2016 के आधार पर।
पीजीटी : 122 पोस्ट
पे स्केल : 27,500 रुपए
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : पीजी एमएससी या संबंधित विषय में मास्टर डिग्री न्यूनतम 50 फीसदी मार्क्स के साथ पास हों।
एज : 18 से 65 वर्ष तक 31मार्च 2016 के आधार पर।

जॉब लोकेशन: जम्मू

सिलेक्शन प्रोसेस :इंटरव्यू के आधार पर

ऐसे करें अप्लाई :निर्धारित फॉर्मेट में एप्लिकेशन भरें और सेल्फ अटेस्टेड दस्तावेजों के एआरडी मंत्रालय के अधीन केंद्रीय विद्यालय, रीजनल ऑफिस जम्मू, शासकीय हॉस्पिटल रोड गांधी नगर, जम्मू-180004 के पते पर 18 मार्च से पहले पहुंच जाना चाहिए 

लास्ट डेट : 18 मार्च 2016

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti