Tuesday, 15 March 2016

72825 PRT teacher counseling:काउंसिलिंग न करने पर जमकर हंगामा

काउंसिलिंग न करने पर जमकर हंगामा

 उन्नाव : 72,825 शिक्षक भर्ती के लिए हो रही काउंसिलिंग में सोमवार को बीएसए दफ्तर में हंगामा हुआ। अभ्यर्थियों ने दफ्तर के भीतर घुसकर नारेबाजी की। माहौल बिगड़ता देख कर्मचारियों ने दरवाजे भीतर से बंद कर लिये तो भीड़ दरवाजे तोड़ने पर आमादा हो गई। अभ्यर्थियों को अनियंत्रित होते देख पुलिस को बुलाना पड़ा। पुलिस के पहुंचने पर किसी तरह बवाल शांत हुआ। काउंसिलिंग की मांग पर अड़े अभ्यर्थियों का उग्र रूप देख बीएसए प्रत्यावेदन लेने और उन्हें रिसी¨वग देने को राजी हो गए। इससे पहले की हुई काउंसिलिंग को निरस्त करते हुए सभी आवेदकों के अभिलेख वापस कर दिए गए।

अभ्यर्थियों का कहना था कि जो कट आफ मेरिट जारी हुई है उससे अधिक अंक उनके हैं, इसलिए उनकी भी काउंसिलिंग कराई जाए। जबकि बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना था कि डायट से जो भी सूची भेजी गई है उसी के आधार पर काउंसिलिंग करेंगे। इस पर तनातनी के बाद हंगामा शुरू हो गया। जिस समय भीड़ के साथ हंगामा करते हुए बीएसए दफ्तर में काउंसिलिंग कराने पहुंचे अभ्यर्थी घुसे तो कमरों में काम कर रहे लिपिकों ने दरवाजे बंद कर लिए। हंगामा कर रहे अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए दरवाजा तोड़ने का प्रयास करते रहे। इसी दौरान पुलिस फोर्स पहुंच गई और अंदर घुसे लोगों को बाहर किया।




No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti