यूपी के सरकारी स्कूलों में होंगी 27 हजार भर्तियां
यूपी सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (एडेड स्कूल) में शिक्षकों के खाली सभी 27316 पदों को भरने का फैसला किया है।इस बारे में माध्यमिक शिक्षा विभाग को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इनमें से करीब 9 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया अगले माह शुरू कर दी जाएगी। इसके अलावा प्रधानाचार्यों के 1566 खाली पदों को भरने के निर्देश भी दिए गए हैं।एडेड स्कूल लंबे समय से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। इससे पढ़ाई की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि थोड़े से भी सामर्थ्यवान अभिभावक अब अपने बच्चों को इन स्कूलों में भेजने से कतराते हैं।शासन ने इस स्थिति को बदलने के लिए शिक्षकों की भर्ती का निर्णय ले लिया है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में अध्यक्ष की नियुक्ति हो जाने से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने में कोई दिक्कत भी नहीं है।
अगले महीने जारी होगा विज्ञापन
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि 9000 खाली पदों को भरने के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। इनमें 2200 पद पीजीटी और 6800 पद टीजीटी के हैं।
उन्होंने कहा कि 8000 रिक्तियां पहले निकाली गई थीं, लेकिन कई कारणों से इन पर भर्तियां नहीं हो पाईं। जल्द इन पदों पर भी भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा विभाग जैसे-जैसे बोर्ड के पास रिक्तियों की सूचना भेजेगा, उन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.