Friday, 19 February 2016

UPTET Latest News:पांच शिक्षकों की डिग्री फर्जी, नियुक्ति निरस्त

पांच शिक्षकों की डिग्री फर्जी, नियुक्ति निरस्त


बस्ती । फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी हथियाने वाले पांच शिक्षकों की नियुक्ति संयुक्त शिक्षा निदेशक ने निरस्त कर दी है। साथ ही इनके विरुद्ध धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने का आदेश दिया है। कार्रवाई के दायरे में संतकबीरनगर के तीन और बस्ती के दो राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक हैं। इनमें दो महिलाएं हैं। इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है। जेडी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि अधिकतर फर्जी प्रमाण पत्र आगरा विश्वविद्यालय के पाए गए हैं। बताया कि अभी शैक्षिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन का कार्य चल रहा है। मंडल में कुल 155 महिला और 119 पुरुष सहित कुल 274 शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है।


बस्ती मंडल में 274 शिक्षकों की नियुक्ति की गई। जेडी ने बताया कि मेरिट के आधार पर चयनित सभी 274 शिक्षकों को ज्वाइन करा लिया गया, मगर उन्हें तब तक वेतन नहीं देना था जब तक कि शैक्षिक प्रमाणपत्रों की सत्यापन रिपोर्ट न आ जाए। बताया कि अभी तक जो सत्यापन रिपोर्ट आई है, उनमें पांच शिक्षकों के प्रमाण पत्र फर्जी पाए गए हैं। सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर सभी पांचों शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई है, और संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को संबंधित थानों में धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। बताया कि अभी सभी शिक्षकों की सत्यापन रिपोर्ट नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti