मोबाइल लेकर नहीं कर पाएंगे प्रवेश
शिक्षक पात्रता परीक्षा में कैलकुलेटर, मोबाइल और नोटबुक लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं घुसने पाएंगे। अगर परीक्षार्थी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास करने की कोशिश करेगा तो उसे परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा। परीक्षा में तैनात होने वाले कक्ष निरीक्षकों को प्रति पाली 750 रुपये नकद पारिश्रमिक दिया जाएगा। शनिवार की शाम प्रश्नपत्र पहुंचते ही सुरक्षा के लिए फोर्स तैनात कर दी गई।
जिले के पंद्रह केंद्रों पर दो फरवरी को होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा नकल विहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को केंद्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, नोटबुक, किताब, इलेक्ट्रानिक डिवाइस परीक्षा कक्ष में ले जाना सख्त मना है। यही नहीं अगर कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन अपनाने का प्रयास करता है तो केंद्र व्यवस्थापक उसे परीक्षा से वंचित कर सकता है। पहली पाली में अपर प्राइमरी के 9668 और दूसरी पाली मे प्राइमरी की होने वाली परीक्षा में 4780 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पहली पाली की परीक्षा सुबह दस से साढ़े बारह बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा ढाई से पांच बजे के बीच होगी।
जिला विद्यालय निरीक्षक शिव कुमार ओझा ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर तैनात होने वाले कक्ष निरीक्षकों और सचल दल में शामिल शिक्षकों और तृतीय श्रेणी में शामिल कर्मचारियों को एक पाली में 750-750 रुपये और केंद्र व्यवस्थापक और पर्यवेक्षकों को 2000-2000 रुपये पारिश्रमिक के तौर पर दिए जाएंगे। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को प्रति पाली 500-500 रुपये दिए जाएंगे। जिन परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा होगी, वहां यह धनराशि दोगुनी हो जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर केंद्र व्यवस्थापकों को आकस्मिक व्यय के लिए धनराशि दी गई है। पांच सौ परीक्षार्थियों के आवंटन पर 10,000 रुपये और 700 संख्या होेने पर 14,000 और परीक्षार्थियों की संख्या सात सौ से अधिक होने पर 20,000 रुपये प्रदान किए गए हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.