Tuesday 16 February 2016

UP 72825 Primary Teacher :टीईटी अभ्यर्थियों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

टीईटी अभ्यर्थियों का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन



शामली। जिले के टीईटी अभ्यार्थियों ने जिला प्रशासन द्वारा नियुक्ति पत्र नहीं दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जल्द नियुक्ति पत्र नहीं देने पर आंदोलन किया जाएगा।
टीईटी के 72825 अभ्यार्थियों ने शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 1100 याचियों को नियुक्ति पत्र 16 फरवरी तक दिए जाने के आदेश दिए गए थे। शामली जिले में 31 टीईटी अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने थे। सोमवार को 31
अभ्यार्थियों ने कलक्ट्रेट पहुंचे और नारेबाजी करते हुए नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग की है।अभ्यार्थियों का कहना है कि उनसे घोषणा पत्र भरवाया गया और मूल प्रमाण पत्रों की रिसीविंग दी गई, जबकि टीईटी अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने का प्राविधान किया गया। मौके पर टीईटी अभ्यार्थियों में प्रदीप मलिक, अरविंद कुमार, सचिंद्र, प्रवेंद्र कुमार, दीपक कुमार, प्रविंद्र कुमार प्रियंका काकरान, आजाद, प्रियंका, ऋतु आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti