Wednesday, 6 January 2016

UPTET New Teacher bharti News:3500 उर्दू शिक्षकों के लिए आवेदन 11 से

3500 उर्दू शिक्षकों के लिए आवेदन 11 से

 लखनऊ : प्राइमरी स्कूलों में 3500 उर्दू शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इस बाबत बेसिक शिक्षा विभाग ने व्यापक दिशा-निर्देश जारी कर दिये हैं।परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 19948 सहायक अध्यापकों के पदों में से 3500 पदों को सहायक अध्यापक (उर्दू भाषा) के लिए परिवर्तित कर दिया गया था। इन पदों पर भर्ती के लिए सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी 10 जनवरी को विज्ञापन प्रकाशित कराएंगे। 11
जनवरी से ऑनलाइन आवेदन होगा। किसी भी अभ्यर्थी को हार्ड कॉपी में आवेदन नहीं करना है। एनआइसी द्वारा विकसित वेबसाइट पर ही ई-आवेदन होंगे, जिसमें अभ्यर्थियों को सभी सूचनाएं देनी होगी। अभ्यर्थी ऐच्छिक जिले में आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर ई-चालान के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में शुल्क जमा करना होगा। 11 अगस्त 1997 के पूर्व के मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारियों ने यदि जामिया उर्दू अलीगढ़ द्वारा संचालित अदीब-ए-माहिर व अदीब-ए-कामिल की परीक्षाएं 11 अगस्त 1997 के पहले उत्तीर्ण की हैं तो उन्हें क्रमश: इंटरमीडिएट (उर्दू) व स्नातक (उर्दू) के समकक्ष माना जाएगा। इसी तरह 11 अगस्त 1997 के पूर्व ऐसे मोअल्लिम-ए-उर्दू उपाधिधारियों द्वारा 11 अगस्त 1997 से पहले अदीब, मुंशी (फारसी) व मौलवी (अरबी) उत्तीर्ण किये जाने पर अदीब, मुंशी व मौलवी को हाईस्कूल व आलिम को इंटरमीडिएट के समकक्ष माना जाएगा। नियुक्ति प्रक्रिया के लिए घोषित समय सारिणी में 25 फरवरी तक तैनाती करने की बात कही गयी है।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti