Monday, 18 January 2016

UP Teachers salary News:पेंशन लेने वाले शिक्षकों का वेतन रोका गया

पेंशन लेने वाले शिक्षकों का वेतन रोका गया

रिकवरी होने तक खाते में नहीं जाएगा वेतन  

 गोरखपुर। सेवानिवृत्त होने के बाद सत्र लाभ पाने वाले करीब 50 शिक्षकों का पेंशन के साथ वेतन भी रोक दिया गया है। रिकवरी होने तक इनके खाते में वेतन नहीं जाएगा और मार्च में सेवानिवृत्त होने पर पेंशन भी नहीं पाएंगे।ये सभी शिक्षक वर्ष 2015 में सेवानिवृत्त होने वाले थे और सत्र अप्रैल से शुरू होने के कारण इन्हें सत्र का लाभ मिल गया। लिहाजा सेवानिवृत्त नहीं हुए लेकिन पहले ही इनकी फाइल पेंशन के लिए ट्रेजरी में पहुंच जाने से पेंशन खाते में जाने लगा। सेवानिवृत्त कुछ शिक्षकों का वेतन नहंी पहुंचा तो वे शिक्षक नेताओं के साथ पैरवी
करने पहुंचे। जब इसकी पड़ताल की गई तो मामला सामने आया। मामला पकड़ में आने के बाद ट्रेजरी विभाग ने पेंशन रोक दिया था, अब वेतन भी रोका जाएगा। यहीं नहीं कुछ शिक्षकों ने पेंशन की 20 फीसदी रकम बेचकर एडवांस भी ले लिया है। इसकी रिकवरी के लिए बीएसए ने शासन से दिशा निर्देश मांगा है।
मुख्य कोषाधिकारी अजय सोनकर ने बताया कि शिक्षकों का पेंशन पहले ही रोक दिया गया और अब वेतन भी खाते में नहीं जाएगा। सभी शिक्षक मार्च में सेवानिवृत्त होंगे लेकिन जब तक जीरो बैलेंस नहीं हो जाता है उन्हें पेंशन नहीं मिलेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti