54 शिक्षकों को नए साल का तोहफा
प्रतापगढ़। जिले के 54 शिक्षकों को गुरुवार को नए साल का तोहफा मिला। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को बीएसए ने एक जनवरी को स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा है।
72,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में गुरुवार को नए साल के पहले ही 54 और शिक्षकों को नौकरी का तोहफा मिला है। बीएसए माधवजी तिवारी ने गुरुवार को अपनी मौजूदगी में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा।
इन शिक्षकों की तैनाती ऐसे स्कूलों में की गई है, जहां शिक्षकों की काफी कमी है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो जहां शिक्षामित्र या एक शिक्षक तैनात थे, इन्हें वहीं भेजा गया है। वर्ष 2015 के अंतिम दिन नियुक्ति पत्र मिलने से इन अभ्यर्थियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्कूलों में तैनाती पाने वाले यह शिक्षक छह माह से ट्रेनिंग कर रहे थे। दूसरे चरण में 54 शिक्षकों को मिली तैनाती इतनी जल्दी कैसे हो गई, यह किसी के समझ में नहीं आ रहा है। बतादें कि 29 दिसंबर को इन अभ्यर्थियों को बुलाकर काउंसलिंग कराई गई थी। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि एक जनवरी को शिक्षक स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। 72,000 सहायक अध्यापकों की भर्ती में गुरुवार को नए साल के पहले ही 54 और शिक्षकों को नौकरी का तोहफा मिला है। बीएसए माधवजी तिवारी ने गुरुवार को अपनी मौजूदगी में अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.