प्रशिक्षु शिक्षकों की हुई काउंसलिंग
72825 शिक्षक भर्ती के तहत जिले को मिले शिक्षकों की मौलिक नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है। मंगलवार को नबाव तरोरा पाठशाला में इन शिक्षकों की काउंसलिंग हुई।नियुक्ति के तहत 121 शिक्षक मिले। इन शिक्षकों को जिले के विभिन्न विद्यालयों में छह माह के शिक्षण प्रशिक्षण को लगा दिया गया। विद्यालयों में रहकर इन शिक्षकों ने शिक्षण के गुर सीखे। प्रशिक्षण की अवधि समाप्त हो जाने के बाद ये शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर प्रतीक्षा कर रहे थे। मंगलवार को तीन काउंटर पर काउंसलिंग कराई गई। महिला-पुरुषों के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई।
सुबह से ही शिक्षकों की भीड़ जुटने लगी। शिक्षकों के अभिलेखों का निरीक्षण किया गया। बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने बताया कि इन शिक्षकों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र जारी कर विद्यालयों में तैनाती दे दी जाएगी। इस दौरान एबीआरसी अनार सिंह वर्मा, राकश् राजपूत, भगवती प्रसाद वर्मा, जीतेद्र सिंह, सुनील सक्ेसना, प्रदीप यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.