Thursday 24 December 2015

UP Tecaher Job Bharti:एडेड कॉलेजों को मिलेंगे 16 हजार शिक्षक

एडेड कॉलेजों को मिलेंगे 16 हजार शिक्षक


इलाहाबाद :आने वाला साल 2016 बेरोजगारों के लिए उम्मीदों से भरा होगा। हाईकोर्ट के दखल के बाद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीद है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में खाली पड़े शिक्षकों के 16 हजार से अधिक पदों पर नए साल में भर्ती होगी।टीजीटी-पीजीटी 2011 के 1872 पदों की लिखित परीक्षा होनी है जबकि 2013 के 7145 पदों की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद साक्षात्कार होना बाकी है। इसके अलावा प्रशिक्षित स्नातक व प्रवक्ता के 7407 पदों का विज्ञापन जारी होना है।2015 में चयन बोर्ड सिर्फ विवादों के कारण सुर्खियों में रहा। टीजीटी-पीजीटी 2013 के परिणाम घोषित किए बगैर अप्रैल में तत्कालीन अध्यक्ष डॉ. परशुराम पाल ने इस्तीफा दे दिया। तो उनके बाद नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष अनीता यादव के कामकाज पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी। अनीता यादव के बाद अध्यक्ष डॉ. सनिल कुमार की नियुक्ति भी हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। साल का अंत आते-आते एक अच्छी बात हुई कि अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति के लिए पहली बार विज्ञापन जारी हुआ।


No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti