दो अभ्यर्थियों के एलटी ग्रेड भर्ती में फर्जी अभिलेख
दोनों को नोटिस, 2012 में हुई थी भर्ती
कानपुर : राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड भर्ती में फिर फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय ने जांच में दो अभ्यर्थियों के अभिलेख फर्जी पाये हैं। इन्हें विभाग ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।1संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय के मुताबिक आगरा निवासी भारत सिंह ने अंग्रेजी विषय के लिए आवेदन किया था। इनकी नियुक्ति राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारी, कन्नौज में जुलाई 2014 से सहायक अध्यापक के पद पर हुई। इसी तरह इलाहाबाद निवासी वीरेंद्र प्रताप सिंह राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाउथ, इटावा में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे।
दोनों अभ्यर्थी 2012 बैच के हैं। अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन संबंधित विश्वविद्यालयों से हो चुका था। बावजूद इसके जब कर्मियों ने अभिलेखों को जांचा तो शक बढ़ गया। जांच पूरी होने पर अभिलेख फर्जी निकले। माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा ने बताया कि अगर किसी अभ्यर्थी के अंकपत्र, संबंधित अभिलेख फर्जी निकले हैं तो उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.