Saturday, 28 November 2015

UP Shikshamitra Latest News:शिक्षामित्रों ने गवर्नर से लगाई गुहार

शिक्षामित्रों ने गवर्नर से लगाई गुहार

 लखनऊ: दूसरे राज्यों की तरह यूपी में शिक्षामित्रों को केंद्र सरकार से एनसीटीई में छूट की मांग को लेकर शिक्षामित्र शुक्रवार को गवर्नर राम नाईक से मिले। शिक्षामित्रों ने बताया कि तमाम प्रयासों के बाद उन्हें एनसीटीई में छूट नहीं मिली है, जिससे उनका भविष्य अंधकार में है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के लखनऊ जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव के नेतृत्व में गए प्रतिनिधमंडल ने गवर्नर को बताया कि दिल्ली में धरने के समय सांसद वरुण गांधी, जगदम्बिका पाल,
कौशल किशोर एवं एमएचआरडी के अधिकारियों ने मदद की बात कही थी। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बनारस में सार्वजनिक सभा में शिक्षामित्रों की मदद करने का वादा किया था लेकिन दो महीने से अधिक समय बीतने के बाद भी अभी तक केंद्र सरकार ने कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। गवर्नर ने उनके मसले को उठाने का आश्वासन दिया।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti