Sunday, 4 October 2015

Uptet Teacher Jobs:पहले चरण के चुनाव से शिक्षामित्रों ने मांगी छुट्टी

पहले चरण के चुनाव से शिक्षामित्रों ने मांगी छुट्टी


अंबेडकरनगर : उच्च न्यायालय के फैसले के बाद आंदोलित शिक्षामित्र पांच अक्टूबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे। इसके लिए रविवार को शिक्षामित्रों का दल ट्रेन व बसों के जरिए रवाना होगा। खास बात है कि उक्त शिक्षामित्रों की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। ऐसे में शिक्षामित्रों ने पहले चरण के चुनाव से छुट्टी मांगी है। हालांकि शिक्षामित्र इसके अलावा चुनावी ड्यूटी करने को तैयार हुए हैं। शिक्षामित्रों के तीनों संगठनों के संयुक्त मोर्चा प्रमुख केके दुबे ने बताया कि शनिवार तथा रविवार को चुनावी ड्यूटी के प्रशिक्षण को शिक्षामित्र प्राप्त
कर रहे हैं। इसके बाद रविवार की शाम शिक्षामित्रों का दल दिल्ली के लिए रवाना होगा। वहां एनसीटीई तथा मानव संसाधन विकास मंत्रलय की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और आंदोलन किया जाएगा। आंदोलन को सफल बनाने के लिए पहले चरण में आगामी नौ अक्टूबर को ड्यूटी करने से असमर्थतता जताते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर तथा जिला विकास अधिकारी को अवगत कराया है। दुबे ने बताया कि उक्त अधिकारी द्वय ने समुचित सहयोग का आश्वासन दिया है। मौके पर रामसुभग वर्मा, डीएन त्रिपाठी, विनोद यादव, अरुण यादव, पूनम सिंह व विजयदीप सिंह आदि मौजूद रहे। कार्मिक प्रभारी के तौर पर जिला विकास अधिकारी मथुरा प्रसाद मिश्र ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षामित्रों को इससे मुक्ति नहीं दी गई है। ऐसे में शिक्षामित्रों को डयूटी अनिवार्य तौर पर करना होगा। वहीं मोर्चा प्रमुख केके दुबे ने बताया कि अधिकारियों से वार्ता के क्रम में पहले चरण की चुनावी ड्यूटी पर लगे शिक्षामित्रों को छोड़कर सभी आंदोलन में प्रतिभाग करेंगे।

 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti