Sunday, 4 October 2015

UPTET TEACHER JOBS:शिक्षक भर्ती के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी

शिक्षक भर्ती के नाम पर सैकड़ों युवाओं से ठगी



अंबेडकरनगर । बीटीसी और टीईटी उत्तीर्ण किए बिना ही प्रा. विद्यालयों में प्रधानाचार्य व शिक्षक पद पर सीधे तैनाती के नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। परिषदीय विद्यालयों में नौकरी के नाम पर ऑनलाइन व ऑफलाइन फार्म भरवाए जा रहे हैं। फार्म के साथ सामान्य व ओबीसी वर्ग के आवेदकों से 300 व एससी/एसटी आवेदकों से 200 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट व ऑनलाइन भुगतान ग्राम शिक्षा परिषद, लखनऊ के नाम पर कराया जा रहा था।

इस फर्जीवाड़े का शनिवार को खुलासा होने पर आवेदकों ने उच्चाधिकारियों से जानकारी की तो पता चला कि ऐसी किसी नौकरी के लिए आवेदन नहीं मांगे गए हैं। 
बीते दिनों एक वेबसाइट पर ग्राम शिक्षा परिषद, लखनऊ के नाम से प्रधानाचार्य, शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आवेदन मांगे गए। इसमें प्रधानाचार्य के 5131 पद, शिक्षक के 10 हजार 262 व चतुर्थ श्रेणी के लिए 5 हजार 131 पद दर्शाए गए। प्रधानाचार्य पद के लिए स्नातक व समकक्ष उत्तीर्ण, शिक्षक के लिए इंटर व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के लिए 8वीं पास अर्हता मांगी गई। प्रधानाचार्य को 19,500 रुपये प्रतिमाह, शिक्षक के 15 हजार व चतुर्थ श्रेणी के लिए 7 हजार रुपये का वेतन बताया गया। 17 अक्तूबर तक ऑनलाइन व 20 अक्तूबर तक ऑफलाइन आवेदन मांगे जाने के साथ ही डिमांड ड्राफ्ट जमा करने का भी निर्देश दिया गया। जिले के 500 से अधिक युवाओं ने आवेदन भी कर दिया। बीएसए राजबहादुर ने बताया कि शासन से ऐसा कोई आवेदन नहीं निकला है। यह पूरी तरह फर्जी है।
लखनऊ के पते पर मंगाया जाता था ड्राफ्ट 

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti