प्रोफेशनल्स को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं
इलाहाबाद :हाईकोर्ट ने गणित एवं विज्ञान के 29334 सहायक अध्यापकों की भर्ती में प्रोफेशनल डिग्री वालों को नियुक्ति पत्र न जारी करने के बारे में बेसिक शिक्षा विभाग से जानकारी मांगी है।कोर्ट ने पूछा है कि इन अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने पर लगी रोक हटने और गत 18 व 21 सितम्बर के शासनादशों के बावजूद प्रदेश के 13 जिलों में प्रोफेशनल डिग्री वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र क्यों नहीं दिए जा रहे हैं। यह आदेश
न्यायमूर्ति रणविजय सिंह ने सीताराम व अन्य की याचिका पर अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी व विभू राय को सुनकर दिया। अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी व विभू राय ने कोर्ट को बताया कि नियुक्ति पत्र जारी करने पर न्यायालय से लगी रोक हट गई है। शासनादेश भी जारी हो चुके हैं। इसके बावजूद 13 जिलों में उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिए जा रहे हैं जबकि अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए टेंट लगाए बैठे हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.