Saturday 26 September 2015

UPTET Tecaher Naukri:शिक्षकों की 4.86 लाख पद रिक्त

शिक्षकों की 4.86 लाख पद रिक्त
बेरोजगार घूम रहे टीईटी डिग्रीधारी



जौनपुर : टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक शुक्रवार को टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर परिसर में हुई। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सूबे के प्राथमिक स्कूलों में शिक्षकों का 4.86 लाख पद रिक्त है और हजारों टीईटी डिग्रीधारी बेरोजगार घूम रहे हैं। निर्णय लिया गया कि दो अक्टूबर से गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।मोर्चा के अध्यक्ष शशांक सिंह सोलंकी ने कहा कि सभी टीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समायोजन के लिए सर्वोच्च न्यायालय में परमादेश डाला गया है। जिसकी सुनवाई दो नवंबर
को होनी है। यह सुनवाई टीईटी डिग्रीधारियों के लिए निर्णायक होगी।डा.नीलेश शुक्ला ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त होने के कारण जहां विद्यालयों शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है वहीं शिक्षण कार्य भी प्रभावित हो गया है। टीईटी उत्तीर्ण बीटीसी व बीएड डिग्रीधारी दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर शिक्षा के अधिकार अधिनियम के मानक के अनुसार रिक्त पदों पर समायोजन की आवाज उठाई जाएगी। बैठक में संतोष चतुर्वेदी, दीपचंद मौर्या, राजेश यादव, दिनेश यादव, वरुण ¨बद, रवि किरन सिंह, अनुराग यादव, संतोष मिश्र, अनिल यादव, महेंद्र मौर्य आदि मौजूद रहे।टीडी कालेज स्थित मारुति मंदिर में बैठक करते टीईटी डिग्रीधारी बेरोजगार।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti