Thursday, 17 September 2015

UP Shikshamitra New:शिक्षामित्रों को राहत की उम्मीद

शिक्षामित्रों को राहत की उम्मीद


लखनऊ :मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेशभर के शिक्षामित्रों को भरोसा दिलाया है कि वह परेशान न हों। सरकार शिक्षा मित्रों के लिए कोई ऐसा नया रास्ता निकालने में लगी है जिसे अदालत से भी मान्यता मिल जाए। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार दूसरे राज्यों में बगैर टीईटी के शिक्षा मित्रों के समायोजन की स्थिति को भी
जानने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पत्रकारों से यह बात कही। उन्होंने कुछ शिक्षा मित्रों द्वारा आत्महत्या किए जाने पर गहरा दु:ख जताते हुए कहा कि कोई भी इस तरह का कदम न उठाए। उन्होंने कहा कि जिस दिन शिक्षा मित्रों की नियुक्ति पर हाईकोर्ट का फैसला आया, उस दिन सरकार ने तय किया कि वह पूरे मामले का परीक्षण कराएंगे देखेंगे कि कौन सा रास्ता निकल सकता है। दूसरी ओर, वाराणसी के डीएम के मुताबिक, अपने दौरे से एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शिक्षामित्रों से मुलाकात पर सहमति जता दी है।

बेसिक शिक्षा विभाग बीच का रास्ता तलाश रहा है। यूपी के शैक्षिक स्तर, अध्यापकों की संख्या व मौजूदा संवेदनशील स्थिति आदि का हवाला देते हुए राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद से नियमों में ढील मांगेगा। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को शिक्षामित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल को मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti