काउंसिलिंग तिथि के लिए निदेशालय का घेराव
इलाहाबाद :सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 15 हजार सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए काउंसिलिंग की तारीख घोषित करने की मांग पर आवेदकों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय स्थित सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यालय का घेराव किया।बीटीसी 2011 संघर्ष मोर्चा के बैनर तले विभिन्न जिलों से जुटे बेरोजगारों ने कहा कि आवेदन संबंधी सारी प्रक्रिया एक महीने पहले पूरी हो चुकी है, लेकिन काउंसिलिंग की
तारीख घोषित नहीं हो रही। सचिव संजय सिन्हा ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता में बताया कि एनआईसी से जिलेवार डाटा मांगा गया है। एक सप्ताह में लिस्ट तैयार कर जिलों को काउंसिलिंग के लिए भेज दी जाएगी। मोर्चा अध्यक्ष योगेश पांडेय ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह में काउंसिलिंग तिथि घोषित नहीं हुई तो फिर आंदोलन करेंगे।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.