बीटीसी और उच्च प्राइमरी शिक्षकों के लिए बड़ी खबर
राज्य सरकार उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जल्द देने की तैयारी में है। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चौधरी ने विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि हाईकोर्ट में इस संबंध में राज्य सरकार की ओर से हलफनामा दाखिल करना है।
इसलिए चयन प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए। गौरतलब है कि उच्च प्राइमरी स्कूलों में गणित-विज्ञान के 29,334 शिक्षकों की भर्ती की जानी है। इसके लिए सात चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया पहले पूरी हो चुकी है। बाद में टीईटी में 82 अंक पर पास किए जाने वालों से आवेदन लेते हुए उनकी काउंसलिंग कराई जा चुकी है।
बीटीसी-2014 प्रवेश 21 तक
सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों से कहा है कि पहले चरण की काउंसलिंग 12 सितंबर तक पूरी हो चुकी है।
डायट एवं निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए अब कुल सीटों के सापेक्ष आरक्षण नियमों के अनुसार तीस गुना अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए बुलाए जाएंगे। सचिव परीक्षा नियामक ने डायट प्राचार्यों से 21 सितंबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है। प्रवेश लेने वालों का प्रशिक्षण 22 सितंबर से प्रारंभ हो जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.