शिक्षामित्रों ने तीसरे दिन भी किया कार्य बहिष्कार
इलाहाबाद :सहायक अध्यापक पद पर समायोजन निरस्त होने से नाराज शिक्षामित्रों ने बुधवार को लगातार तीसरे दिन कार्य बहिष्कार करते हुए तहसीलों पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासनिक अफसरों के जरिए प्रधानमंत्री व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को ज्ञापन भेजा।कार्य बहिष्कार के चलते ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाई-लिखाई आंशिक रूप से प्रभावित रही। शिक्षामित्र संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर
तले नगर क्षेत्र में शिक्षामित्रों ने जिला पंचायत कार्यालय से एसडीएम सदर कार्यालय तक पैदल जुलूस निकाला। शिक्षामित्रों का कहना है कि वे पिछले 15 सालों से प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन करते आ रहे हैं। वे नियुक्ति से पूर्व स्नातक हैं और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की अनुमति से दूरस्थ विधि से दो वर्षीय बीटीसी प्रशिक्षण भी किया है। लेकिन राज्य सरकार की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। फिलहाल 1.71 लाख शिक्षामित्र भुखमरी के कगार पर हैं। ज्ञापन के जरिए शिक्षामित्रों ने केन्द्र सरकार से मदद की गुहार लगाई। आज गांधी प्रतिमा पर एक घंटे का मौन व्रत : शिक्षामित्रों ने गुरुवार को गांधी प्रतिमा बालसन चौराहे पर मौन व्रत के जरिए विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। वसीम अहमद ने बताया कि जिलेभर के शिक्षामित्र दोपहर 12 बजे आजाद पार्क में जुटेंगे। इसके बाद गांधी प्रतिमा पर एक से दो बजे तक एक घंटे का मौन व्रत रखा जाएगा। प्रशिक्षु शिक्षक ने लगाई सुरक्षा की गुहार : शिक्षामित्रों के आंदोलन से भयभीत प्रशिक्षु शिक्षकों ने सचिव बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय में मंगलवार को ज्ञापन देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.