नियुक्तिपत्र न मिलने पर हंगामा
जूनियर हाईस्कूलों में 29 हजार शिक्षक भर्ती का मामला
जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षक भर्ती के नियुक्ति पत्र न मिलने से नाराज अभ्यर्थियों ने सोमवार को बेसिक शिक्षा कार्यालय पर हंगामा किया। दरअसल, लखनऊ के बीएसए ने अंतिम तारीख की शाम के समय नियुक्ति पत्र देने के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया था। इसके बाद आचार संहिता का हवाला देकर नियुक्ति पत्र देने से इनकार कर दिया। इस पर अभ्यर्थियों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस तक बुलानी पड़ी।
जूनियर हाईस्कूलों में 29 हजार पदों के लिए शिक्षक भर्ती का मामला एक साल से कोर्ट में अटका था। कोर्ट के आदेश के बाद शासन ने 21 सितंबर तक नियुक्ति पत्र देने के आदेश सभी बीएसए को दिए थे। कई जिलों में नियुक्ति पत्र मिल भी चुके हैं। लखनऊ में भी रविवार तक अभ्यर्थियों से स्कूलों के विकल्प भरवा लिए गए। सोमवार को सभी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र के लिए बुलाया गया था। सभी अभ्यर्थी सुबह बीएसए कार्यालय पहुंच गए। इस पर उन्हें नियुक्ति पत्र के लिए शाम 4.30 बजे का समय दिया गया। ऐन वक्त पर नियुक्ति पत्र देने से इनकार कर दिया गया। ऐसे में गुस्सा भड़क उठा। देर रात तक अभ्यर्थी बीएसए ऑफिस पर धरना देकर बैठे रहे। पंचायत चुनाव के चलते सोमवार को आचार संहिता लागू कर दी गई है। अभ्यर्थी प्रतिभा सिंह ने बताया कि बीएसए का कहना है कि अब आचार संहिता लागू हो गई है इसलिए नियुक्ति पत्र नहीं दिये जाएंगे। अब चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबिक ही कार्य होगा। जबकि कोर्ट के आदेश के बाद शासन ने सोमवार तक नियुक्ति देने की डेडलाइन दी है। ऐसे में कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है। जबकि अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र दिये जा चुके हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.