Wednesday, 16 September 2015

BTC counseling :प्रशिक्षुओं का सत्यापन कराएंगे डायट

प्रशिक्षुओं का सत्यापन कराएंगे डायट

इलाहाबाद :बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) में प्रवेश पाने वाले सभी अभ्यर्थियों के शैक्षिक प्रमाणपत्रों का सत्यापन अब जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) कराएंगे। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना
श्रीवास्तव ने चार सितम्बर को लिखे पत्र में डायट प्राचार्यो को डायट व निजी कॉलेज के प्रशिक्षुओं के शैक्षिक अंकपत्रों, प्रमाणपत्रों व अन्य प्रमाणपत्रों का सत्यापन तत्काल करवाने के निर्देश दिए हैं।दरअसल कोई स्पष्ट आदेश नहीं होने के कारण डायट अब तक अपने संस्थान के प्रशिक्षुओं का ही सत्यापन कराते थे। बीटीसी-2013 सत्र में इलाहाबाद में ही एक दर्जन से अधिक फर्जी अंकपत्र के आधार पर प्रवेश का मामला पकड़ में आया है। इसे गंभीरता से लेते हुए सचिव नीना श्रीवास्तव ने निजी कॉलेज के प्रशिक्षुओं के सत्यापन का जिम्मा भी डायट को दे दिया है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti