नहीं मिला नियुक्ति पत्र, हंगामा जारी
गणित-विज्ञान शिक्षकों की भर्ती का मामला
प्रतापगढ़। गणित, विज्ञान के अभ्यर्थियों ने मंगलवार रात ग्यारह बजे तक धरना-प्रदर्शन और हंगामा किया, फिर भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिला। इधर बीएसए कार्यालय में बुधवार को दिन भर जांच प्रक्रिया चलती रही। विभागीय अधिकारियों की मानें तो सोमवार को बीएसए नियुक्ति पत्र वितरित कर सकते हैं।
जिले के उच्च प्राथमिक स्कूलों में गणित और विज्ञान के 458 शिक्षकों की तैनाती होनी है। अभ्यर्थियों की काउंसलिंग के बाद इसकी मेरिट जारी हो गई थी, लेकिन अचानक धांधली का खुलासा होने पर नियुक्ति रोककर जांच शुरू कर दी गई।
नवागत बीएसए अपनी टीम के साथ गणित, विज्ञान की तैनाती में हुए खेल को समझने में लगे रहे। मंगलवार की शाम नियुक्ति पत्र लेने के लिए अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय में जमकर हंगामा किया। रात करीब ग्यारह बजे उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब अभ्यर्थियों ने बीएसए कार्यालय से बाहर निकलने से ही इनकार कर दिया। एडीएम पुनीत शुक्ला और एसडीएम सदर जेपी मिश्र ने फोर्स के साथ पहुंचकर बलपूर्वक अभ्यर्थियों को बाहर निकाला। गणित और विज्ञान के शिक्षकों के चयन में हुई गड़बड़ी का खुलासा बुधवार को नहीं हो पाया। चयन सूची को अंतिम रूप देने में अधिकारी जुटे रहे। बीएसए माधवजी तिवारी ने बताया कि चयन सूची दुरुस्त करने के लिए मैने पांच दिन का समय लिया है। काम तेजी से हो रहा है। सोमवार तक नियुक्ति पत्र बांट दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले चयन की मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.