134 शिक्षक पदोन्नत बने हेडमास्टर
प्रतापगढ़ : परिषदीय स्कूलों के 134 शिक्षकों को पदोन्नति देकर जूनियर हाईस्कूल का हेडमास्टर बना दिया गया है। बीएसए ने इसके पूर्व जून माह में 350 शिक्षकों की पदोन्नति की थी। इस तरह दो माह के भीतर 484 शिक्षकों को पदोन्नति मिली। अभी नगर क्षेत्र के सात शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह गए हैं। 1जिले के प्राइमरी एवं जूनियर स्कूलों के 134 सहायक अध्यापकों को पदोन्नत कर जूनियर हाईस्कूल का हेडमास्टर बनाया है। शिक्षकों की पदोन्नति सूची जारी करने का प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल, मंत्री विनय सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश पांडेय ने स्वागत किया है। इन सब ने कहा कि अब शिक्षकों को उनका हक मिलेगा। इसके लिए पूर्व में काफी संघर्ष किया गया था। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष शाह आलम ने कहा कि पदोन्नति से स्कूलों की दशा सुधरेगी। नगर अध्यक्ष मनोज पांडेय ने कहा कि नगर क्षेत्र के सात शिक्षक पदोन्नति से वंचित हैं, उन्हें भी प्रमोशन दिया जाए। बीएसए एसटी हुसैन ने बताया कि नगर क्षेत्र के शिक्षकों का प्रमोशन जल्द किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.