चयन बोर्ड पांच साल बाद 700 शिक्षकों को करेगा समायोजित
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पांच साल बाद चयनित 700 शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में समायोजित करने जा रहा है। उन्हें दूसरे स्कूलों में शिक्षक पद पर नियुक्ति देने के लिए चयन बोर्ड नियमावली बदली जाएगी। बोर्ड की अध्यक्ष अनीता यादव ने इस संबंध में प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा जितेंद्र कुमार को पत्र लिखकर नियमावली जल्द बदलने को कहा है। शासन स्तर पर इसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है।
माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने वर्ष 2009 व 2010 में सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रशिक्षित शिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगा था। इसमें चयनित होने वाले शिक्षकों को स्कूलों में जॉइन करने का नियुक्ति पत्र भी दिया गया, लेकिन 700 ऐसे शिक्षक हैं जिन्हें स्कूलों के प्रबंधकों ने जॉइन नहीं कराया। चयनित शिक्षकों ने जिला विद्यालय निरीक्षक से लेकर स्कूल प्रबंधन के पास कई बार चक्कर लगाए, फिर भी कुछ नहीं हुआ। इन शिक्षकों ने कई बार माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड कार्यालय पर धरना भी दिया। हाल ही में इन शिक्षकों ने फिर बोर्ड कार्यालय पर धरना देकर दूसरे स्कूलों में जॉइन कराने की मांग की थी।
इसके बाद शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की बैठक में इन शिक्षकों को दूसरे स्कूलों का नियुक्ति पत्र देने के लिए नियमावली बदलने का निर्णय हुआ। बोर्ड ने इसके आधार पर शासन को प्रस्ताव भेजकर जल्द नियमावली में संशोधन करने को कहा है। बोर्ड की अध्यक्ष ने प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा को भेजे पत्र में कहा है कि इन शिक्षकों को अविज्ञापित पदों पर समायोजित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.