Saturday 4 April 2015

UPTET NEWS: New Teacher Requirement in GIC

जीआईसी में 225 प्रधानाचार्यों और 471 प्रवक्ताओं की भर्ती

लखनऊ। राजकीय इंटर कॉलेजों में खाली पदों पर भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। प्रधानाचार्य व प्रवक्ता पदों पर भर्तियां जहां उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग करेगा, वहीं वरिष्ठ व कनिष्ठ सहायक पदों की भर्तियां अधीनस्थ सेवा आयोग करेगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ता के 471 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव लोक सेवा आयोग व सहायकों के लिए अधीनस्थ सेवा आयोग को भेज दिया है। प्रधानाचार्यों के 225 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव जल्द ही भेजने की तैयारी है।
राजकीय इंटर कॉलेजों में काफी समय से भर्तियां नहीं हुई हैं। इसलिए राज्य सरकार खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी कराना चाहती है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने प्रवक्ता के खाली पड़े 471 पदों का प्रस्ताव यूपीपीएससी को भेजने के साथ ही भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने का अनुरोध किया है।
राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के सीधी भर्ती के 301 व पदोन्नति के भी इतने ही पद हैं। इनमें सीधी भर्ती के 225 व पदोन्नति के 259 पद खाली हैं। पदोन्नति के लिए हरी झंडी पिछले साल दिसंबर में ही दी गई थी। इसकी प्रक्रिया जल्द ही पूरी कर ली जाएगी। वहीं दूसरी ओर सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में प्रधानाचार्य के 599 व प्रवक्ता के 1,117 पदों पर भर्ती प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने के निर्देश उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड को दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti