Tuesday 7 April 2015

UPTET Latest News: This monthThousand teachers will promotion

हजार शिक्षकों को इसी माह मिलेगा प्रमोशन

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में कार्यरत एक हजार से अधिक शिक्षकों का इसी महीने प्रमोशन होगा। प्रमोशन के लिए अनुभव पांच साल से घटाकर चार साल किए जाने के बाद सभी ब्लाकों से वरिष्ठता सूची मांगी गई है। दिसम्बर 2009 तक नियुक्त प्राइमरी के लगभग एक हजार सहायक अध्यापकों के अलावा प्राइमरी के हेडमास्टर व जूनियर हाईस्कूल के 300 से 400 सहायक अध्यापकों का जूनियर के प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन होगा।प्रमोशन की कार्रवाई 30 अप्रैल से पहले पूरी कर ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार उरुवा को छोड़कर सभी ब्लाकों ने वरिष्ठता सूची भेज दी है। नगर क्षेत्र की सूची भी लगभग तैयार हो चुकी है जिसमें प्राइमरी स्कूलों के हेडमास्टर और जूनियर के सहायक अध्यापकों के कुल 89 नाम शामिल हैं। वहीं प्राइमरी स्कूल के 220 सहायक अध्यापकों का प्रमोशन के लिए नाम भेजा जा रहा है। वरिष्ठता सूची बीएसए कार्यालय से फाइनल होने के बाद दोबारा ब्लाकों को भेजकर शिक्षकों से आपत्ति ली जाएगी ताकि लिस्ट में कोई कमी न रह जाए।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti