Friday, 13 February 2015

Crack CTET Exam

पढ़ें पढाएं करियर बनाएं

22 फरवरी को होगा सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन की ओर से सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीटीईटी) 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सीबीएसई स्कूल में टीचिंग के लिए अब सीटीईटी का सर्टिफिकेट अनिवार्य कर दिया गया है। सीटीईटी की तैयारी के अभ्यर्थियों के पास अब सिर्फ नौ दिन का समय शेष रह गया है। ऐसे में अभ्यर्थी कोई नया टॉपिक पढ़ने के बजाए रिविजन करें। सीटीईटी का प्राइमरी का पेपर हाईस्कूल और जूनियर का पेपर इंटर के सिलेबस पर आधारित होता है।


एनसीईआरटी की बुक से करें तैयारी
इस एग्जाम की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की किताबें काफी सहायक होती है। अगर अब तक आपने एनसीईआरटी की किताबें फॉलो नहीं की है तो अब भी समय है। अपनी ज्यादातर रिविजन इन किताबों से ही करें। इन बुक्स में दिए गए सवालों को सॉल्व करें। पेपर में कई सवाल एनसीईआरटी की किताबों से आते हैं। साथ ही प्राइमरी व जूनियर टीचिंग की जो बुक्स आती है उन्हें जरूर पढ़ें, क्योंकि 50 प्रतिशत से अधिक सवाल टीचिंग मेथड पर आधारित होते हैं।

पर्यावरण अध्ययन भी पढ़ें

सीटीईटी में दो पेपर होते हैं। अभ्यर्थी चाहे तो सिंगल पेपर भी चुन सकते हैं। पहला पेपर प्राइमरी में पढ़ाने के लिए होता है। इसमें हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स के साथ पर्यावरण अध्ययन का भी एक सेक्शन होता है। इस सेक्शन के लिए किताबों के साथ न्यूजपेपर व मैगजीन भी जरूर पढ़ा करें। एक सेक्शन साइकॉलजी का होता है इसमें बाल विकास से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं। इस पेपर की तैयारी के लिए हाईस्कूल तक की किताबों में दिये गए सिलेबस को प्रिपेयर करें।

जूनियर में लैंग्वेज का सेक्शन अहम
जूनियर लेवल में पांच सेक्शन से सवाल आते हैं। इसमें लैंग्वेज का सेक्शन अहम होता है क्योंकि दो सेक्शन के सवाल लैंग्वेज पर ही आधारित होते हैं। बीस प्रतिशत सवाल हिंदी के सेक्शन से आते हैं और अन्य बीस प्रतिशत सवाल इंग्लिश या उर्दू में से चुने गए विषय से आते हैं।इसके अलावा चालीस प्रतिशत सवाल साइंस, मैथ्स या सोशल स्टडीज में से चुने गए सेक्शन से आते हैं। बाकी बचे सवाल सोशल साइंस से। इन सभी सेक्शन की तैयारी के लिए एनसीईआरटी की इंटर लेवल तक की किताबों के अध्ययन से सीटीईटी आसानी से निकाला जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti