Monday, 9 February 2015

72825 Primary Teacher Requorement News

12 फरवरी से अनशन करेंगे टीईटी अभ्यर्थी

टीईटी संघर्ष मोर्चा ने टीईटी की फर्जी मार्कशीट से 72 हजार शिक्षकों की भर्ती में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों पर कार्रवाई करने की मांग की। रविवार को सफेद बारादरी पार्क में हुई मोर्चा की बैठक में बेरोजगार टीईटी पास अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के तहत नियुक्ति की प्रक्रिया में उन्हें भी शामिल करने की मांग की।

मोर्चा के संयोजक एमपी सिंह ने आरोप लगाया कि विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों ने मिलीभगत कर फर्जी तरीके से ऐसे लोगों को भी नियुक्तिपत्र जारी कर दिए हैं। मांग की कि ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाए। अध्यक्ष डॉ. राजीव शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार टीईटी में 105 अंक पाने वाले सामान्य और 97 फीसदी पाने वाले आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में शामिल करने की मांग की। कहा कि सरकार इस मामले में कार्रवाई नहीं करेगी टीईटी बेरोजगार 12 फरवरी से आमरण अनशन करेंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti