Monday, 26 January 2015

UPTET NEWS: 72825 Joining Letter /Low Merit will get the next month

नीची मेरिट वालों को अगले महीने मिल पाएंगे नियुिक्त पत्र

72 हजार शिक्षक भर्ती में निचली मेरिट वालों को अभी अगले महीने तक इंतजार करना पड़ेगा। भर्ती का दूसरा चरण इस महीने शुरू नहीं हो पाएगा। सरकार ने पहले 29 जनवरी से भर्ती का दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया था। ज्यादातर जिलों में पहले चरण के ही नियुक्ति पत्र बंटने में देर होने की वजह से अब दूसरे चरण की नई तारीख तय करनी पड़ेगी।

पहले चरण में नियुक्ति पत्र बंटने से पहले ही दूसरे चरण की तारीख तय कर दी गई थी। पहले चरण 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र बंटने थे और एक हफ्ते में कार्यभार ग्रहण करना था। अभ्यर्थियों ने जितने जिलों में आवेदन किया है, उतने में से कहीं भी नियुक्ति पत्र लेने का विकल्प उनको दिया गया था। यह पूरी प्रक्रिया हफ्ते भर में होनी थी। लेकिन ज्यादातर जिलों में 19 जनवरी से नियुक्ति पत्र वितरण शुरू नहीं हो पाया। कई जिलों में तो 23 और 24 जनवरी से नियुक्ति पत्रों का वितरण ही शुरू हो पाया। इनमें 30 और 31 जनवरी तक तो अभ्यर्थियों को विकल्प चुनने और कार्यभार करने का समय है। उसके बाद सभी आंकड़ा आ जाने के बाद दूसरे चरण के लिए मेरिट बनेगी और उसके बाद ही निचली मेरिट वालों को नियुक्ति पत्र दिए जा सकेंगे। इस बारे में एससीईआरटी के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम कहते हैं कि जहां ज्यादा अभ्यर्थी थे, वहां वितरण में विलंब हुआ। सभी जिलों में तो 29 से दूसरे चरण की भर्तियां शुरू नहीं हो पाएंगीं। कोशिश होगी कि जहां समय से बंट गए हैं, वहां शुरू कराई जा सके।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti