Friday, 26 December 2014

UPTET Latet News:New Teacher Requirement 2015

जूनियर स्कूलों में अनुदेशकों की भर्ती 31 से

लखनऊ : परिषदीय उच्च प्राथमिक स्कूलों में कला शिक्षा, शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा (बीपीएड) और कार्यानुभव शिक्षा के लिए 11 हजार अंशकालिक अनुदेशकों की भर्ती प्रक्रिया 30 दिसंबर से शुरू होगी। इन पदों के लिए आन लाइन आवेदन लिये जाएंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी होगी लेकिन 27 जनवरी तक ई-चालान के जरिये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
कला शिक्षा के लिए आवेदन करने वाले को इंटरमीडिएट कला विषय के साथ बीए अथवा ड्राइंग या पेंटिंग के साथ बीए अथवा बीए के साथ कला में विशेष उपाधि या डिप्लोमा होना जरूरी है। शारीरिक शिक्षा के लिए स्नातक व व्यायाम शिक्षा में डिप्लोमा या किसी विश्वविद्यालय से व्यायाम शिक्षा में उपाधि या डिप्लोमा होना चाहिए। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 11 माह की संविदा पर तैनात होने वाले इन अंशकालिक अनुदेशकों को प्रत्येक माह सात हजार रुपये वेतन मिलेगा। आवेदन के लिए एक जुलाई 2014 को अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिये। सामान्य व पिछड़े वर्ग के अभ्यर्थियों के लोगों से दो सौ रुपये व अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों से सौ रुपया आवेदन शुल्क लिया जाएगा। बेसिक शिक्षाधिकारियों को 31 दिसबंर तक जिलेवार भर्ती का विज्ञापन निकालने का निर्देश दिया गया है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी 2015 होगी। आवेदकों को ई-चालान के जरिए 27 जनवरी तक निर्धारित शुल्क जमा करना होगा।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 16 फरवरी तक आवेदन पत्रों की गलतियां सुधारी जायेंगी। इसके बाद एनआइसी के अधिकारी अभ्यर्थियों की आरक्षण व विषयवार मेरिट की सूची दो मार्च तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सौंपेंगे। 12 मार्च तक काउंसिलिंग करायी जायेगी। 19 मार्च तक जिलाधिकारी चयनित शिक्षकों की सूची को अनुमोदित करेंगे और 25 मार्च तक उनकी तैनाती कर दी जायेगी। अंशकालिक अनुदेशकों को दस दिनों का आकस्मिक अवकाश भी दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti