टीजीटी-पीजीटी 2013 की परीक्षा 25 जनवरी से
इलाहाबाद : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आखिरकार टीजीटी (प्रशिक्षित स्नातक) व पीजीटी (प्रवक्ता) 2013 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। बोर्ड ने विषयवार पूरे परीक्षा कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। परीक्षाएं नए साल में 25 जनवरी से होंगी और 22 फरवरी तक चलेंगी। पहले यह आठ जनवरी से शुरू होनी थी। परीक्षाएं दो पालियों में होंगी। पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे व दूसरी पाली दो से चार बजे तक चलेंगी।1सेवा चयन बोर्ड के सचिव जितेंद्र कुमार ने बताया कि 25 जनवरी 2015 को प्रशिक्षित स्नातक की परीक्षा है। इस तारीख को पहली पाली में हंिदूी, उर्दू, सिलाई, शारीरिक शिक्षा एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी, गृह विज्ञान, संगीत गायन व कताई बुनाई का इम्तिहान होगा। एक फरवरी को टीजीटी की ही परीक्षा है। इसकी पहली पाली में जीव विज्ञान व गणित एवं दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान, आठ फरवरी को इसी वर्ग की परीक्षा है। इसकी पहली पाली में कला, कृषि, संगीत वादन एवं दूसरी पाली में विज्ञान, वाणिज्य व संस्कृत की परीक्षा होगी।उन्होंने बताया कि 15 फरवरी से प्रवक्ता पद की परीक्षा शुरू होगी। इस दिन पहली पाली में इतिहास, अर्थशास्त्र, जीव विज्ञान, सैन्य विज्ञान एवं गृह विज्ञान की व द्वितीय पाली में हंिदूी, नागरिक शास्त्र, रसायन, मनोविज्ञान, उर्दू, संगीत वादन एवं कृषि की परीक्षा होगी। इसी वर्ग की 22 फरवरी को परीक्षा होगी। पहली पाली में समाज शास्त्र, वाणिज्य, अंग्रेजी, संगीत गायन, पाली, द्वितीय पाली में वनस्पति विज्ञान, संस्कृत, शारीरिक शिक्षा, भौतिकी, शिक्षा शास्त्र, तर्कशास्त्र, गणित, भूगोल व कला की परीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.