Friday 14 November 2014

UptetNews: BTC training education examination 2014

बीटीसी प्रशिक्षण ले रहे शिक्षा मित्रों की परीक्षा 28 से

लखनऊ(ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त रहे शिक्षा मित्रों और समाज कल्याण विभाग के स्कूलों के अप्रशिक्षित शिक्षकों की परीक्षाएं 28 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच होंगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी नीना श्रीवास्तव ने इसके लिए जिलेवार राजकीय इंटर कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया है।
पहले चरण में 58,826 शिक्षा मित्रों को बीटीसी प्रशिक्षण देकर सहायक अध्यापक बनाया जा चुका है। दूसरे व तीसरे चरण का प्रशिक्षण चल रहा है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक 28 नवंबर को शिक्षा मित्र व समाज कल्याण विभाग के अप्रशिक्षित शिक्षकों के प्रथम सेमेस्टर के पहले प्रश्न पत्र की प्रात: 10 से 1, दूसरे प्रश्नपत्र की 2 से 5 बजे तक होगी। दूसरे सेमेस्टर के पहले प्रश्नपत्र की 29 नवंबर को प्रात: 10 से 1 बजे तक और दूसरे की 2 से 5 बजे तक होगी। इसी तरह तीसरे सेमेस्टर के पहले प्रश्न पत्र की 1 दिसंबर को प्रात: 10 से 1 बजे तक और दूसरे प्रश्न पत्र की 2 से 5 बजे तक होगी। चौथे सेमेस्टर के पहले प्रश्न पत्र की 2 दिसंबर को 10 से 1 और दूसरे प्रश्न पत्र की 2 से 5 बजे तक होगी। प्रश्न पत्र दीर्घ उत्तरीय, लघु उत्तरीय, अतिलघु उत्तरीय व बहुविकल्पीय होंगे। पहला व दूसरा प्रश्न पत्र 80-80 अंक का होगा।

शिक्षामित्रों ने दिया धरना

हरदोई। शिक्षामित्रों की समस्याओं के निदान को शिक्षामित्रों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन व डायट प्राचार्या को मांगों का ज्ञापन सौंपा।
प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की मंडलीय इकाई के निर्देशन में सोमवार को शिक्षामित्रों ने कलक्ट्रेट में सांकेतिक धरना दिया। इसके बाद प्रशासन व डायट प्राचार्या मीरा पाल का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संघ ने मांग की कि शिक्षामित्र से टीचर बन टीचरों की सेवा पुस्तिका पूर्ण की जाए, उनके शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कर वेतन भुगतान किया जाए, आर्थिक गणना का कार्य करने वाले शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान किया जाए, द्वितीय बैच की चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा से पूर्व उनका आंतरिक मूल्यांकन कराके अंक परीक्षा नियामक को भेजे जाएं, जिन शिक्षामित्रों के अंकपत्रों में फोटो गलत प्रिंट हुए हैं, उनको दुरुस्त कराया जाए। इस मौके पर मंडलीय अध्यक्ष संजीव यादव, महामंत्री आलोक सिंह, संतोष शुक्ल, शिवसागर, सुरेश दीपक मिश्र आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti