Wednesday 26 November 2014

Uptetnews:शिक्षा मित्रों का समायोजन 2016 तक पूरा होगा

 शिक्षा मित्रों का समायोजन 2016 तक पूरा होगा


लखनऊ : सभी शिक्षा मित्रों का समायोजन वर्ष 2016 तक पूरा करा लिया जाएगा। सिंतबर 2014 में पंजीकृत छात्र-छात्रओं की संख्या व नए मानकों के अनुरूप प्राथमिक व जूनियर हाई स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों का सृजन किया जाएगा। मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान यह आश्वासन बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह ने दिया।भाजपा के सुरेश खन्ना के प्रश्न पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में 30 बच्चों पर एक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में 35 छात्रों पर एक शिक्षक नियुक्त होना अनिवार्य है। प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम दो एवं उच्च प्राथमिक स्कूल में विज्ञान गणित, सामाजिक अध्ययन व भाषा विषय के कम से कम तीन शिक्षकों की व्यवस्था है। इन मानकों की पूर्ति को सरकार ने सितंबर- 2014 में पंजीकृत बच्चों का आकलन शुरू किया है। इसके अनुसार शिक्षकपद सृजित करके नियुक्तियां की जाएंगी। वर्ष 2016 तक सभी स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति के मानक पूरे कर लिए जाएंगे। वर्तमान में प्राइमरी व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 333790 अध्यापक और 106403 शिक्षा मित्र कार्यरत हैं। शेष रिक्त पदों पर सरकार चरणबद्ध तरीके से नियुक्ति कर रही है। शिक्षा मित्रों को समायोजित करने का काम किया जा रहा है। वर्ष 2016 तक प्रशिक्षित शिक्षामित्र समायोजित किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti