805 आवेदकों ने अभिलेखों की कराई जांच
पयागपुर(बहराइच) : स्थानीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में टीईटी 2011 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की चल रही प्रशिक्षु शिक्षक पद के लिए चल रही काउंसिलिंग के चौथे दिन महिला विज्ञान अनारक्षित आवेदकों द्वारा कुल 805 आवेदकों ने काउंसिलिंग के लिए अभिलेखों की जांच कराई।
डायट प्राचार्य हरिहर प्रसाद ने बताया कि शनिवार को विज्ञान अनारक्षित महिलाओं की शेष 177 सीटों के लिए लगभग अट्ठारह सौ महिलाओं को काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया। इसके लिए दस पटलों पर सूची में नाम वाले अभ्यर्थी तथा ग्यारहवें काउंटर पर प्रत्यावेदन के आधार पर काउंसिलिंग के लिए अभ्यर्थी उपस्थित हुए। गुरुवार व शुक्रवार की तुलना में शनिवार को बुलाए गए अभ्यर्थियों की संख्या आधी होने के कारण डायट परिसर में आज अफरातफरी नहीं मची। व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए पीएसी बल व स्थानीय पुलिस पूरे दिन डटी रही। शनिवार को मूल प्रमाण पत्र अन्य जनपदों में जमा कर छाया प्रति के सहारे काउंसिलिंग कराने वालों को डायट प्राचार्य पूरे दिन दिशा-निर्देश देते रहे। जिले में विभिन्न विकास क्षेत्रों के बीईओ वीरेंद्र नाथ द्विवेदी, बृजलाल, फूलचंद सहित आधा दर्जन खंड शिक्षा अधिकारी भी काउंसिलिंग प्रक्रिया में सहयोग के लिए आए थे। काउंसिलिंग कराने के बाद आवेदक अपने चयन के प्रति आश्वस्त होने के लिए एक-दूसरे से जानकारी लेते रहे। सूत्रों के अनुसार अब तक हुई काउंसिलिंग में शिक्षामित्रों/विशेष चयन को छोड़कर शेष सीटें भर जाने की अधिक संभावना है। रविवार को महिला विज्ञान अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग की रिक्त सीटों के सापेक्ष दस गुना अभ्यर्थी बुलाए जाने से आवेदकों व तीमारदारों की भारी भीड़ एक बार फिर डायट परिसर में उमड़ेगी।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.