Friday 26 September 2014

UPTET News:Soon will be governed ad hoc teacher

जल्द विनियमित होंगे तदर्थ शिक्षक


लखनऊ। राज्य सरकार सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में रखे गए तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण पर जल्द ही निर्णय करने जा रही है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री महबूब अली के निर्देश पर शासन ने निदेशालय से वर्ष 2013 तक नियुक्त तदर्थ शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। हालांकि, निदेशालय ने पूर्व में वर्ष 2001 तक रखे गए तदर्थ शिक्षकों का ब्यौरा पूर्व में ही दे दिया था। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह कहते हैं कि निदेशालय से ब्यौरा मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में रिक्त पदों पर तदर्थ शिक्षकों को रखा जाता रहा है। इन शिक्षकों को हाईकोर्ट के आदेश पर वेतन मिल रहा है। शिक्षक संघों की काफी पुरानी मांग है कि इन शिक्षकों को विनियमित कर दिया जाए। इसके विनियमितीकरण पर सरकार के ऊपर कोई अतिरिक्त बोझ नहीं आएगा। माध्यमिक शिक्षा मंत्री बुधवार को गोंडा और गोरखपुर एक कार्यक्रम में गए थे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जल्द ही 2013 तक के तदर्थ शिक्षकों को विनियमित करने जा रही है। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा ने इसके आधार पर ही निदेशालय से ऐसे शिक्षकों का ब्यौरा मांगा है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2001 तका ब्यौरा पूर्व में ही मिल चुका है। इसमें करीब 2100 तदर्थ शिक्षकों की सूचना दी गई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री के निर्देश पर अब नए सिरे से सूचना मांगी गई है।



No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti