इंटर कॉलेजों में भर्ती होंगे 6000 कंप्यूटर शिक्षक
लखनऊ। राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए 6000 स्थाई शिक्षकों की भर्तियां की जाएंगी। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा मनोज कुमार सिंह ने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक अवध नरेश शर्मा से प्रस्ताव मांगा है। निदेशक से प्रस्ताव मिलने के बाद कंप्यूटर शिक्षक का स्थाई पद सृजित कराने के साथ भर्ती प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।
माध्यमिक शिक्षा परिषद कंप्यूटर शिक्षा को विषय का दर्जा दे चुका है इसके बाद भी राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर के स्थाई शिक्षक नहीं है। केंद्र सरकार के सहयोग से इंफारमेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईसीटी) योजना शुरू की गई है। इस योजना का पहला चरण समाप्त हो चुका है और दूसरा चरण भी वर्ष 2016 में समाप्त हो जाएगा। इसलिए जैसे ही यह योजना समाप्त होगी राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा देने के लिए शिक्षक नहीं बचेंगे।
इसके चलते राजकीय और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कंप्यूटर शिक्षा को विषय के रूप में लेने वाले छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में बाधा आ जाएगी। इसलिए राज्य सरकार चाहती है कि राजकीय व सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों के लिए स्थाई कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्तियां कर ली जाए। प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा कहते हैं कि कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए निदेशक से प्रस्ताव मांगा गया है। इसमें पूछा गया है कि शिक्षकों की भर्ती की योग्यता क्या होगी और इसके लिए कितने साल का अनुभव होना अनिवार्य होगा। प्रमुख सचिव यह भी कहते हैं कि प्रस्ताव आने के बाद यह निर्णय किया जाएगा कि संविदा पर कार्यरत रहने वाले शिक्षकों को चयन प्रक्रिया में वरीयता दी जाए या नहीं।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.