Thursday 28 August 2014

Uptet news- New teacher vacancy 2014


माध्यमिक विद्यालयों में भर्ती होंगे 6645 शिक्षक 

 

राजकीय विद्यालयों में शिक्षकों की कमी जल्द दूर होने वाली है। शिक्षकों के खाली पद भरने के लिए शासन नई भर्ती करने की तैयारी में है। राजकीय इंटरमीडिएट कालेजों में 6645 एलटी ग्रेड शिक्षकों की भर्ती होनी है, जिसमें 3964 महिला व 2681 पुरुष शिक्षकों की भर्ती होगी। संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर से होने वाली भर्ती की प्रक्रिया दस सितंबर के बाद आरंभ होने की उम्मीद है। यह भर्ती मेरिट पर होगी। प्रदेश में 199 राजकीय इंटर कालेज व 374 राजकीय महिला इंटरमीडिएट कालेज हैं जिनमें एक लंबे समय से शिक्षकों की कमी चल रही है। दो वर्ष पहले आरंभ हुई भर्ती प्रक्रिया विवादों की भेंट चढ़ गई थी। भर्ती में किसी प्रकार का विवाद न हो इसके मद्देनजर सेवा नियमावली में संशोधन करते हुए अभ्यर्थियों की अर्हता स्नातक और बीएड रखी गई है। आवेदन पत्रों की जांच सितंबर माह के अंत में पूरी करके अक्टूबर माह के प्रथम पखवारे में नियुक्ति पत्र जारी करने का लक्ष्य बनाया गया है। इसको लेकर जोरशोर से तैयारी की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.

Latest Cut Off / Vigyapti